ये ये ये यो ओ ओ ओ ये ये ये यो ओ ओ ओ
जबसे मिली है धड़कन थमसी गयी है
तेरा ही पता मेरा ठिकाना हो गया
कैसे समझाऊं कैसे तुझको बताऊं
में अच्छा ख़ासा था तेरा दीवाना हो गया
जाना ना कही अब तू जाना ना कही
कोई भी बहाना बनाना ना कभी
जाह से भी प्यारा मेरा यार हो गया
पहली नज़र का पहला प्यार हो गया
जाह से भी प्यारा मेरा यार हो गया
पहली नज़र का पहला प्यार हो गया
ये ये ये यो ओ ओ ओ ये ये ये यो ओ ओ ओ
देख के तुझे चैन मिल जाए
जो तू ना दिखे तो दुनिया हिल जाए
जिस राह तू चले उस रस्ते पे चलू
जो तू रुख़ जाए मैं वक्त रोक दू
तेरी ही कमी बस एक तेरी ही कमी
तेरे बिन मेरी आँखों में छाई हे नमी
अल्लाह मेरा जीना दुश्वार हो गया
पहली नज़र का पहला प्यार हो गया
जाह से भी प्यारा मेरा यार हो गया
पहली नज़र का पहला प्यार हो गया
ये ये ये यो ओ ओ ओ ये ये ये यो ओ ओ ओ
काम कुछ मुझसे अब होता ही नही
खोया रहता हू अख्सर ख़यालो मे कही
दिन मे ना काबू और रातोंको जागू
सुबह से लेकर शाम तक तेरे पीछे भागु
जादू हैं तेरा बस एक जादू हैं तेरा
मुझको लगता मुझपे ही काबू ना हैं मेरा
सदियो सा लंबा इंतेज़ार हो गया
पहली नज़र का पहला प्यार हो गया
जाह से भी प्यारा मेरा यार हो गया
पहली नज़र का पहला प्यार हो गया
जाह से भी प्यारा मेरा यार हो गया
पहली नज़र का पहला प्यार हो गया
ये ये ये यो ओ ओ ओ ये ये ये यो ओ ओ ओ