[ Featuring Sarah Lashari ]
कोई नहीं यह जानता
किसी को यह नहीं पता
मेरे दिल में
जो है
पूछे तोह न बताऊ में
मुझे भी तोह छुपाऊ में
मेरे दिल में
जो है
धीमी है, सांसें यह
मिले तोह महक सी है रात में
एक ही लम्हे में
मेरी तेरी सारी कायनात है
मोजिज़ा, मोजिज़ा
मुसलसल हो रहा
मोजिज़ा, मोजिज़ा
मोजिज़ा मुसलसल हो रहा
मोजिज़ा मुसलसल हो रहा
मोजिज़ा मुसलसल हो रहा
माज़ी से महरूम
महरूम है
हर कल से
यह लम्हा हमसे भरा
माज़ी से महरूम
महरूम है
हर कल से
यह लम्हा हमसे भरा
(हमसे भरा-आ-आ-आ)
माज़ी से महरूम
मेहरूम हर दौर से
यह लम्हा हमसे यूँ भरा
साज़िशे कोई
हमें तुमसे जोड़ दे
मेरी है कल से यह दुआ
धीमी है, सांसें यह
मिले तो महक सी है रात में
एक ही लम्हे में
मेरी तेरी सारी कायनात है
मोजिज़ा, मोजिज़ा
मुसलसल हो रहा
मोजिज़ा, मोजिज़ा
मोजिज़ा मुसलसल हो रहा
मोजिज़ा मुसलसल हो रहा
मोजिज़ा मुसलसल हो रहा
माज़ी से महरूम
महरूम है
हर कल से
यह लम्हा हमसे भरा
माज़ी से महरूम
महरूम है
हर कल से
यह लम्हा हमसे भरा