देखो पर्दे से आके धूप ने है हमे रोशन किया
वैसे भी आज का दिन यू ही गुजर रहा था अच्छा किया
धुन को यू छेड़ दो के रत का असर अभी ढला नही
अभी तो थे जवान हम बड़े कभी पता चला नही
साल ये कहा गये पल दो पल बस याद है
बर्फ जैसे पिघल गये समय की इस शराब मे
हो हो जिंदगी चलती जाती है
हो हो हा ये बहती जाती है
हो हो जिंदगी चलती जाती है
हर दिन फिर भी है नया
चलो चले कही
हो धीरे धीरे कट रहे है दिन ये
धीरे कट रहे है ख्वाब ये
धीमी आँच पे रखी है पाक रही है हसरते तमाम ये
वक्त की ना कमी यहा
खुश ख़याल संग है
शहर की तेज रफ़्तार भी
है चले धीरे यहा
हो हो जिंदगी चलती जाती है
हो हो हा ये बहती जाती है
हो हो जिंदगी चलती जाती है
हर दिन फिर भी है नया
चलो चले कही
शीशे मे हुए है रूबरू तो
ये दिखा के हा खुश है हम
सुरो की छाँव मे पड़े हुए है
बेख़बर बेहोश हम
हो हो जिंदगी चलती जाती है
हो हो हा ये बहती जाती है
हो हो जिंदगी चलती जाती है
हर दिन फिर भी है नया
हो हो जिंदगी चलती जाती है
हो हो हा ये बहती जाती है
हो हो जिंदगी चलती जाती है
हर दिन फिर भी है नया
चलो चले कही