हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म
कुछ अधूरा रह गया तेरे मेरे दरमियाँ
गुज़र गया पल आया नया कल
इस पल मे है खामोशिया
कुछ अधूरा रह गया तेरे मेरे दरमियाँ
कौन है वो तेरा था जो
सोच के तो ये बता
आज है जो कल हो ना हो
तेरी मेरी ये खुशियाँ
कुछ अधूरा रह गया तेरे मेरे दरमियाँ
कोई तो है जो रो रहा है वो
सोच के तो ये बता
राज़ है जो पल कल हो ना हो
तेरी मेरी ये कहानियाँ
कुछ अधूरा रह गया तेरे मेरे दरमियाँ
तेरी बातें है बस यादें है और ना हैं कुछ यहाँ
सूनी वादियाँ जौन में जहाँ दिल लापता हो गया
हसना वो तेरा मेरी बातों पर
मुझको देना झप्पियन
रोना हो तो भी रो लेना
करना ना बस दूरियाँ
कुछ अधूरा रह गया तेरे मेरे दरमियाँ