[ Featuring ]
बादल छटे जुदाई के
दिन गुज़रे तन्हाई के
बादल छटे जुदाई के
दिन गुज़रे तन्हाई के
गीत बजे शहनाई के
हो गयी हो गयी हर ख़ुशी हासिल
हो गयी हो गयी हर ख़ुशी हासिल
बादल छटे जुदाई के
दिन गुज़रे तन्हाई के
गीत बजे शहनाई के
हो गयी हो गयी हर ख़ुशी हासिल
हो गयी हो गयी हर ख़ुशी हासिल
आ आ आ आ
घूँघट में मुँह छुपाके
शर्माना क्या बला है
ये लड़कियों की रब्बा
कितनी हसीं अदा है
तड़पाना और छोडो
दीदार चाँद का दो
यह रूप मेरी जाना
किस के लिए सज़ा है
करदे असां मेरी मुश्किल
हो गयी हो गयी हर ख़ुशी हासिल
हो गयी हो गयी हर ख़ुशी हासिल
हो हो हो हो
यह कैसी ख़ुशनसीबी
दुल्हन बना के दे दी
सब रिश्ते छोड़ने पर
डोली सजा के दे दी
देखो तो क्या ख़ुशी है
हर आँख रो रही है
इस रश्म ने मुझे भी
दुनिया सजा के दे दी
अरे झूम कर गा रहा मेरा दिल
हो गयी हो गयी हर ख़ुशी हासिल
हो गयी हो गयी हर ख़ुशी हासिल (आ आ आ आ)
आ आ आ आ
सब से हसीन दिन है
आज ज़िन्दगी का
अरमान मेरे दिल को
नहीं और अब किसी का
अब चाहतो का तेरी
दिल से अदा करूंगा
सर पे सजा के सेहरा
लाया हूँ मैं ख़ुशी का
मिल गयी अब मुझे मंज़िल
हो गयी हो गयी हर ख़ुशी हासिल
अरे हो गयी हो गयी हर ख़ुशी हासिल
हो गयी हो गयी हर ख़ुशी हासिल
आ आ आ (ओ ओ ओ)
हे हे हे