आओ बादल चैन से रोयें
आओ बादल चैन से रोयें
जलती धुप जलती धुप
जलती धुप में मैं अकेला
आओ बादल चैन से रोयें
खुश रहे खुश रहे
खुश रहे ये दुनिया वाले
खुश रहे ये दुनिया वाले
खत्म हुआ मेरा मेला
खत्म हुआ मेरा मेला
मैं हु आज अकेला
आओ बादल चैन से रोयें
अरमा थे दिल में मेरे कितने
चंदा के हाय
चंदा के साथी तारे जितने
हाय चंदा के साथी तारे जितने
डूबा दिल अरमान भी डूबे
तूफा का देखा रेला
मैं हु आज अकेला
आओ बादल चैन से रोयें
दिन थे चार जो बीत गए मेरे
दिन थे चार जो बीत गए मेरे
होंगे दुःख के अब डेरे
डर नहीं पर फसे भी कैसे
डर नहीं पर फसे भी कैसे
गम से अब तक खेले
मैं हु आज अकेला
आओ बादल चैन से रोयें
आ गये तो फुट भी रोये
आ गये तो फुट भी रोये
कम है आशु तो मुझसे माँग लो रे
कम है आशु तो मुझसे माँग लो रे
शीने मे क्या तड़प नही है
शीने मे क्या तड़प नही है
दुख को भी नही झेला
मैं हु आज अकेला
आओ बादल चैन से रोयें आओ बादल चैन से रोयें