याहू
याहू
चाहे कोई मुझे जंगली कहे
कहने दो जी कहता रहे
हम प्यार के तूफ़ानो मे घिरे है
हम क्या करे
चाहे कोई मुझे जंगली कहे
कहने दो जी कहता रहे
हम प्यार के तूफ़ानो मे घिरे है
हम क्या करे
याहू
याहू
मेरे सिने मे भी दिल है, है मेरे भी कुछ अरमान
मुझे पत्थर तो ना समझो, मैं हू आख़िर इक इनसान
मेरे सिने मे भी दिल है, है मेरे भी कुछ अरमान
मुझे पत्थर तो ना समझो, मैं हू आख़िर इक इनसान
राह मेरी वही, जिसपे दुनिया चली
राह मेरी वही, जिसपे दुनिया चली
चाहे कोई मुझे जंगली कहे
कहने दो जी कहता रहे
हम प्यार के तूफ़ानो मे घिरे है
हम क्या करे
चाहे कोई मुझे जंगली कहे
कहने दो जी कहता रहे
हम प्यार के तूफ़ानो मे घिरे है
हम क्या करे
याहू
याहू
सर्द आहे कह रही है, है ये कैसी बला की आग
सोते-सोते जिंदगानी घबराके उठी है जाग
मैं यहा से वाहा, जैसे ये आसमान
मैं यहा से वाहा, जैसे ये आसमान
चाहे कोई मुझे जंगली कहे
कहने दो जी कहता रहे
हम प्यार के तूफ़ानो मे घिरे है
हम क्या करे
चाहे कोई मुझे जंगली कहे
कहने दो जी कहता रहे
हम प्यार के तूफ़ानो मे घिरे है
हम क्या करे
याहू
याहू