कामदेव जैसी तेरी सूरतीया
कामदेव जैसी तेरी सूरतीया
दिल में समाई समाई रहेगी
कामदेव जैसी तेरी सूरतीया
दिल में समाई समाई रहेगी
मानो ना माने तेरे लिए
मेरे लब पे सच्चाई सच्चाई रहेगी
कामदेव जैसी तेरी सूरतीया
तेरे ही नाम का टीका लगाऊ
तेरे ही नाम का डालूँ में काजल
तेरे ही नाम का टीका लगाऊ
तेरे ही नाम का डालूँ में काजल
छू ना सका है छू ना सकेगा
तेरे सिवा कोई मेरा आँचल
ओ मेरे सैन्य मेरे जहां में
ओ मेरे सैन्य मेरे जहां में
इक तेरी खुदाई खुदाई रहेगी
कामदेव जैसी तेरी सुरतिया
बातें ही सुनकर इतनी लजाऊँ
नैन मिलाले तो क्या होगा
बातें ही सुनकर इतनी लजाऊँ
नैन मिलाले तो क्या होगा
हँसके जो देखे पागल करदे
अंग लगा दे तो क्या होगा
रूप तेरा देखूँ मन में मुसकाऊँ
रूप तेरा देखूँ मन में मुसकाऊँ
आँख तो शरमाई शरमाई रहेगी
कामदेव जैसी तेरी सूरतीया
देख के तुजको भरता नई दिल
छाव से लिपटने को तरसे दिल
देख के तुजको भरता नई दिल
छाव से लिपटने को तरसे दिल
दुनिया के दर से डरता हू आगे
बहो मे तेरे सिमटने से तरसे
बोल तेरे मीठे नेन तेरे तीखे
बोल तेरे मीठे नेन तेरे तीखे
जब तेरी भाई मान भाई रहेगी
कामदेव जैसी तेरी सुरतिया
दिल में समाई समाई रहेगी
कामदेव जैसी तेरी सुरतिया