जोगी मत जा, मत जा
जोगी मत जा, मत जा, मत जा
पाँव पड़ू मैं चेरी तेरी
जोगी मत जा, मत जा, मत जा
प्रेम भक्त को पंथ हि न्यारों
प्रेम भक्त को पंथ हि न्यारों
हमको गैल बका जा जोगी मत जा, मत जा
अगर चंदन की चीता रचाऊ
अगर चंदन की चीता रचाऊ
अपने हाथ जला जा
जोगी मत जा, मत जा, मत जा
जल बल भई भस्म की ढेरी
जल बल भई भस्म की ढेरी अपने अंग लगा जा
जोगी मत जा, मत जा
मीरा कहे प्रभू गिरिधर नागर
मीरा कहे प्रभू गिरिधर नागर
ज्योत में ज्योत मिला जा
जोगी मत जा, मत जा, मत जा
पाँव पड़ू मैं चेरी तेरी
जोगी मत जा, मत जा, मत जा