ए री मैं तो प्रेम दीवानी मेरा दर्द न जाने कोई
ए री मैं तो प्रेम दीवानी
घायल की गत घायल जाने
घायल की गत घायल जाने जो कोई घायल होय
जौहरि की गति जौहरी जाने की जिन जौहर होय
ए री मैं तो प्रेम दीवानी मेरा दर्द न जाने कोई
ए री मैं तो प्रेम दीवानी
सूली ऊपर सेज हमारी सोवन किस विध होय
सूली ऊपर सेज हमारी सोवन किस विध होय
गगन मंडल पर सेज पिया की किस विध मिलना होय
ए री मैं तो प्रेम दीवानी मेरा दर्द न जाने कोई
ए री मैं तो प्रेम दीवानी
दर्द की मारी बन-बन डोलूं
दर्द की मारी बन-बन डोलूं बैद मिला नहिं कोय
मीरा के प्रभु पीर मिटेगी
मीरा के प्रभु पीर मिटेगी जब वैद्य सवलिया होय
ए री मैं तो प्रेम दीवानी मेरा दर्द न जाने कोई
ए री मैं तो प्रेम दीवानी