देखो ना, सोचो ना, अब तुम डरो ना
सुनी हो मज़िल या कोई
पास हो ना, गिरना तू डगमगञा
हस्स के तू रोना, क्यू सोचे अब तू
क्या पाना क्या खोना
देखो ना, सोचो ना, अब तुम डरो ना
सुनी हो मज़िल या कोई
पास हो ना, गिरना तू डगमगञा
हस्स के तू रोना, क्यू सोचे अब तू
क्या पाना क्या खोना
अब जाग जा, रुक तू ना जा
सोचे क्या दुनिया, वो भूल जा हो ओ
अब जाग जा, रुक तू ना जा
सोचे क्या दुनिया, वो भूल जा
जो कोई कहता है, कहते ही रहता है
कर जो भी पाता है, वही आगे जाता है
जो कोई कहता है, कहते ही रहता है
कर जो भी पाता है, वही आगे जाता है
सुनता जो दिल की, बातें सही है
खुशी जिसे कहता है वो दिल वही है
पाना जो चाहे तू, वो तू पाएगा
अगर तन, मन और लगान तू लगाएगा
आ जाए तूफान, आ जाए आँधी
अनहोनी को होनी तू ही बनाएगा
अब जाग जा, रुक तू ना जा
सोचे क्या दुनिया, वो भूल जा
अब जाग जा, रुक तू ना जा
सोचे क्या दुनिया, वो भूल जा हो ओ
अब जाग जा, रुक तू ना जा
सोचे क्या दुनिया, वो भूल जा अब जाग जा