दिल मेरा ढूँढ रहा रात दिन तुझे
है तू कहा मैं यहा पास नही तेरे
दिल मेरा ढूँढ रहा रात दिन तुझे
है तू कहा मैं यहा पास नही तेरे
ये बाहे तरस जाती है जो तुम मेरे पास नही होते
निगाहे डूब जाती है जो तुम मेरे साथ नही होते
दिल मेरा कहने लगा हो गया मैं तुमसे वफ़ा
ना तू जाने ना मैं जानू ये क्यू हुआ कैसा ये हुआ
दिल मेरा कहने लगा हो गया मैं तुमसे वफ़ा
ना तू जाने ना मैं जानू ये क्यू हुआ कैसा ये हुआ
चेहरा तेरा देता सुकून मुझे तेरे बाहो के दरमियाँ मैं अब बीत जाए मेरे हर लम्हे
चेहरा तेरा देता सुकून मुझे तेरे बाहो के दरमियाँ मैं अब बीत जाए मेरे हर लम्हे
ये दिल क्यू रुठ जाता है जो तुम मेरे साथ नही होते
ये राते क्यू नही कटती जो तुम मेरे साथ नही होते
देखे लाखो लोग यहाँ पर कोई भी तुमसा नही
देखे लाखो लोग यहाँ पर कोई दिल से जीता नही
पर तुम मिले दिल खिले ज़ब आसमान मैं आज खुल के मैं जी रा हू तेरी ही वजह से
तूने दिया मेरा साथ है हर समय कभी अच्छे हालत कभी बुरे हालत मे
कभी अच्छे हालत कभी बुरे हालत मे
कभी अच्छे हालत कभी बुरे हालत मे
ह्म
दिल मेरा कहने लगा हो गया मैं तुमसे वफ़ा
ना तू जाने ना मैं जानू ये क्यू हुआ कैसा ये हुआ
दिल मेरा कहने लगा होगया मैं तुमसे वफ़ा
ना तू जाने ना मैं जानू ये क्यू हुआ कैसा ये हुआ