आ आ आ आ आ आ
मांगती है प्यासी धरती
बेगुनाह जानो का खून
मांगती है प्यासी धरती
बेगुनाह जानो का खून
कोई पानी तो नै है
यह है इंसानों का खून
यह है इंसानों का खून
मांगती है प्यासी धरती
बेगुनाह जानो का खून
आ आ आ आ आ आ
एक सा है रंग सबका
फर्क खुछ भी तो नहीं
एक सा है रंग सबका
फर्क खुछ भी तो नहीं
देख लो चाहे मिलकर
अपनों बेगानो का खून
अपनों बेगानो का खून
मांगती है प्यासी धरती
बेगुनाह जानो का खून
आ आ आ आ आ आ
कतल कर देते मुझे तो
माफ़ कर देता तुम्हे
कतल कर देते मुझे तो
माफ़ कर देता तुम्हे
तुमने कर डाला है लेकिन
मेरे अरमानों का खून
मेरे अरमानों का खून
मांगती है प्यासी धरती
बेगुनाह जानो का खून
आ आ आ आ आ आ
कब भुझेगी प्यास इसकी
क्या पता किसको खबर
कब भुझेगी प्यास इसकी
क्या पता किसको खबर
ये पिए गई और जाने
कितने अंजानो का खून
कितने अंजानो का खून
मांगती है प्यासी धरती
बेगुनाह जानो का खून
आ आ आ आ आ आ
रंग लायेगा कभी
हर एक कतरा खून का
रंग लायेगा कभी
हर एक कतरा खून का
खून के हर एक कतरे में
है यह तुफानो का खून
है यह तुफानो का खून (आ)
मांगती है प्यासी धरती (आ)
बेगुनाह जानो का खून (आ)
कोई पानी तो नै है (आ)
यह हैं इंसानों का खून
यह हैं इंसानों का खून
मांगती है प्यासी धरती (आ)
बेगुनाह जानो का खून (आ)
मांगती है प्यासी धरती (आ)
बेगुनाह जानो का खून (आ)