बड़ी सिद्द्त से चाहा था तुझे
हर बात मानी थी तेरी
तुझे प्यार करके ये जो गुनाह किया
बन के रह गयी में तमाशा
ऐ बेवफा मेरी वफाओं का तूने
अच्छा सिला दिया
आदत भी तेरी ना छूटी
बन के रह गयी तमाशा में
अनदेखा करते रह गए
तुम छुपे रहे किरदार में
यही कहना चाहु में सबसे
कहना चाहु में सबसे
किसी और के साथ ना ऐसा हो
दिल साफ़ हो बन्दे का
चाहे उसके पास ना पैसा पै हो
दिल साफ़ हो बन्दे का
चाहे उसके पास ना पैसा पै हो
तेरे रा रा ओ ओ
अदालत भी तेरी थी, गवाही भी तेरी
बस मैंने प्यार किया जो, उसको ही मार दिया
जो तूने माँगा वो तुझको दे दिया
मेरे पास जो कुछ था वो, तुझपे ही हार दिया
तूने धोखा किया, खुदखुसे मुझसे नहीं
कर ना पायेगा तूअब किसी ओर से
यही कहना चाहु में सबसे
यही कहना चाहु में सबसे
किसी और के साथ ना ऐसा हो
दिल साफ़ हो बन्दे का
चाहे उसके पास ना पैसा पै हो
ओ रबा आ
दिल साफ़ हो बन्दे का
चाहे उसके पास ना पैसा पै हो