थम जा बस थोडी देर
फिरसे हमे चलना है...
मिलकर लढ़ ना है हमे
जिद ऐसीं कर ना है...
यही कुछ लम्हा हैं
जहाँ हम तनहा हैं...
तनहा तो सारा जग
जीवन फिर कहा हैं...
सपनो का घर हैं
घरमे हि रहना हैं
पल भर का थमणा हैं
फिर तो चलना हैं....
सपनो का घर हैं
घरमे हि रहना हैं
पल भर का थमणा हैं
फिर तो चलना हैं....
थम जा बस थोडी देर
फिरसे हमे चलना है...
मिलकर लढ़ ना है हमे
जिद ऐसीं कर ना है...
वचन वचन मेरा वचन वचन मेरा वचन वचन है भारत माँ...
हम हैं तयार करके प्रहार
Corona को हम अब हरायेंगे...
सलाम हैं मेरा सलाम हैं मेरा
सलाम हैं भगवान को
जो लढ़ रहे हैं दिन रात भर
इस जंग मे मैदान पर
सलाम हैं..... सलाम... सलाम...है...