सुन ले सदा कुछ कह दे भला
ख्वाबो में तू मेरे रह ले ज़रा
सुन ले सदा कुछ कह दे भला
ख्वाबो में तू मेरे रह ले ज़रा
सब कुछ है मेरा तुझसे सुरू
मेरी इबादत में तू ही तू
बस तू ही तू बस तू ही तू
रह ना खुदा सा वो रूबरू
बस तू ही तू बस तू ही तू
बारिश की पहली बूँदो सा तू है
खुशनुमा गुज़रे वो रातों सा तू है
हा हे हे हे हे
बारिश की पहली बूँदो सा तू है
खुशनुमा गुज़रे वो रातों सा तू है
तुझ को है माँगा दुआ में हमएसा
धड़कनो की धीमी सांसो सा तू है
तू ही तू बस तू ही तू
रह ना खुदा सा वो रूबरू
बस तू ही तू बस तू ही तू
जो भी कमी तुझ से सही है
कहना था जो वो रब से कही है
जो भी कमी तुझ से सही है
कहना था जो वो रब से कही है
हासिल किया तुम्हे दिल की ये ज़िद थी
शायद खुड़ाने अब मेरी सुनी है
तू ही तू बस तू ही तू
रह ना खुदा सा वो रूबरू
बस तू ही तू बस तू ही तू