ओहो हो हो मेरे यार
छोटा सा अपना कारोबार
कुछ बुद्धि मिल जाए तो
हमे भी थोड़ी दे उधार
साकी भर दे हमारा गिलास
बता दे तेरे अमर होने का राज़
अकेला क्यूँ है रे बंधु
जब हम सब हैं तेरे साथ
अब से जाएगा जिधर तू
तुझे मिलेंगे दो हाथ
इस life के बाद ना कुछ है
और उपर है बस आसमान
लोग जुड़ते गए और बनता गया कारवाँ
मेरी जान
ओहो हो हो मेरे यार
काफ़ी तेज़ है ये धार
टेढ़ी मेढि सी दुनिया में
हो जाएगा बेड़ा पार
साकी भर दे हमारा गिलास (साकी भर दे हमारा गिलास)
बता दे तेरे अमर होने का राज़ (बता दे तेरे अमर होने का राज़)