Lets go (?)
बोतल मे बँध मे जिन नई
डिब्बे मे बँध मेरी सोच नई
समझते सब मुझको सुनना नई
मिल गया life मेने चुनना नई
अगर ज़िंदगी मज़ाक है तो खुलके मे हस रा हू
कौन मेरा कौन नई सबसे मे बच रा हू
पुण्य तो छोड़ पापो मे जच रा हू
अपने तो छोड़ साँपो मे जच रा हू
मेरे अंदर इक आवाज़
कहे खुदको तलाश
मेरे अंदर इक आवाज़
कहे खुदको तलाश
आ आ
मेरे अंदर इक आवाज़
कहे खुदको तलाश
मेरे अंदर इक आवाज़
कहे खुदको तलाश
आ आ
रास्ते कठिन पर मंज़िल खूबसूरत
ग़लतियाँ भी की मेने था मे कितना बड़ा मूरख
सपनो को सच करने का अब निकला है ये मुहरत
रास्ते कठिन पर मंज़िल खूबसूरत
कैसे सुनाउ तुमको दिल की बातें जब दिल ही तुम्हारा है लोहे का
मे क्या पता क्या करू रातो को जब मन नई करता मेरा सोने का
जैसे feelings ही हो गयी हो dead
और दर नही कुछ खोने का
अगर बुरा है समय तो बीतना ही है कुछ नही फ़ायदा रोने का
मे चला वहा जहा रास्ता ले चला
जहा समज ने का अलग नज़रिया
नई समजते जीवन के उसूउल
जीना थोड़ा कम पर सबसे ह cool
इक कल चल रहा मेरे आगे
इक कल भागे मेरे पीछे
क्या पता मुझको ये दुनियादारी क्या है
सपनो से भर दिए मेने मेरे खीछे
कहा कहा खोजा क्या तुम्हे पता
ज़िंदगी जीना मेने अभी जा सीखा
क्यू तुम हो हैरान बोलो क्या ख़ता
तेरे लिए मे खड़ा दिल की बाते तू जता
ये ये समाज मेरे लाल सिर्फ़ करेगा सवाल
इनकी ना तू सुन्न अगर बनना हो बवाल
अब बात मेरी मान और दिल की तू सुन्न
बनके बेफ़िक्र अब सपने तू बन
अब तेरा हू जहाँ तेरी ही ज़मीन और तेरा आसमान
सब करू तेरे नाम अगर दे तू प्रमाण
तेरा ही जहाँ तेरी ही ज़मीन और तेरा आसमान
मेरे अंदर इक आवाज़
कहे खुदको तलाश
मेरे अंदर इक आवाज़
कहे खुदको तलाश
आ आ
मेरे अंदर इक आवाज़
कहे खुदको तलाश
मेरे अंदर इक आवाज़
कहे खुदको तलाश
मेरे अंदर इक आवाज़ (हाँ आ)
कहे खुदको तलाश (हाँ आ)