ओह पिया सुन पिया
तू नही तो कुछ नही
ओह पिया सुन पिया
तेरे बिना जीना नही
ये कैसी करवटें
इन हवाओं ने ली
ना जाने क्यूँ ये
मौसम बदल गये
यू लगे की रूठ गया है
मुझसे मेरा खुदा
यू लगे की रूठ गया है
मुझसे मेरा खुदा
जो ये गमों की सज़ा हमे दे (जो ये गमों की सज़ा हमे दे)
जो ये गमों की सज़ा हमे दे (जो ये गमों की सज़ा हमे दे)
ना कोई बात ना उनसे मुलाकात हुई
ना कोई गीला उनसे शिकायत हुई
बस यादों के पनाह में डूबा है दिल
बस यादों के पनाह में डूबा है दिल
तेरा नाम जप्ते जप्ते मैं दीवानी हुई
तुमसे दूर रहने की ख्वाहिश की थी
कभी ना मिलने कि दुहाई हमने थी
पर तुमसे दूर हो कर ये जाना की
तुम्हारे बिन मैं अधूरी थी
तुम्हारे बिन मैं अधूरी थी
ओह पिया सुन पिया
तू नही तो कुछ नही
ओह पिया सुन पिया
तेरे बिना जीना नही