हर पल मुझको खाए दूरी
सुन्न लो दिल की बातें
पूछे हर पल हामी तेरी
धड़कन आते जाते
कुछ बात बोली जाती ना
उनको समझना होता है
तुम जान लोगे प्यार को
बस गौर करना होता है
थोड़ा थोड़ा डरता हो मे
कहने से ये बाते
पूछे हर पल हामी तेरी
धड़कन आते जाते
कैसी अजब है ये बेकरारी
लब हे हमारे बाते तुम्हारी
हा कैसी अजब है ये बेकरारी
लब हे हमारे बाते तुम्हारी
हो बेशबर हम खोने लगे है
जगने लगी है रातें हमारी
जानो मे ये की प्यार में
इकरार करना होता है
खो देता काबू खुद पे दिल
जब प्यार होना होता है
कर दो तेरे नाम पे अपने
मौसम और ये राते
छोड़ेंगे ना तन्हा तुझको
करके सारे वादे
हर पल मुझको खाए दूरी
सुन्न लो दिल की बातें
पूछे हर पल हामी तेरी
धड़कन आते जाते