जीना ना आया हमें
जीना ना आया है
जीना ना आया हमें
जीना ना आया है
जो भी था किस्मत में वो
पाके नही ना पाया है
जीना ना आया है
प्यार ना पा सके
दिल ना छीन सका
प्यार ना पा सके
दिल ना छीन सका
गम को गम ही रहे
सकूँ ना मिल सका
चाहत की आशा में तुम
नफ़रत को ही पाया है
जीना ना आया है
जीना ना आया हमें
जीना ना आया है
आँखें रो गयी
जान भी सिसक उठी
आँखें रो गयी
जान भी सिसक उठी
जब से तू हमसे
दूर जाके रुकी
हमने तो खुद अपने ही
जीवन को जलाया है
जीना ना आया है
जीना ना आया हमें
जीना ना आया है
जो भी था किस्मत में वो
पाके नही ना पाया है
जीना ना आया है
जीना ना आया हमें
जीना ना आया है