करोगे याद तो, हर बात याद आयेगी
करोगे याद तो, हर बात याद आयेगी
गुज़रते वक़्त की, हर मौज ठहर जायेगी
गुज़रते वक़्त की, हर मौज ठहर जायेगी
करोगे याद तो
ये चाँद बीते ज़मानों का आईना होगा
ये चाँद बीते ज़मानों का आईना होगा
भटकते अब्र में, चहरा कोई बना होगा
उदास राह कोई दास्तां सुनाएगी
उदास राह कोई दास्तां सुनाएगी
करोगे याद तो
बरसता-भिंगता मौसम धुआँ-धुआँ होगा
बरसता-भिंगता मौसम धुआँ-धुआँ होगा
पिघलती शम्मो पे दिल का मेरे गुमां होगा
हथेलियों की हिना, याद कुछ दिलाएगी
हथेलियों की हिना, याद कुछ दिलाएगी
करोगे याद तो
गली के मोड़ पे, सूना सा कोई दरवाज़ा
गली के मोड़ पे, सूना सा कोई दरवाज़ा
तरसती आँखों से रस्ता किसी का देखेगा
निगाह दूर तलक जा के लौट आएगी
निगाह दूर तलक जा के लौट आएगी
करोगे याद तो, हर बात याद आएगी
गुज़रते वक़्त की, हर मौज ठहर जाएगी
करोगे याद तो