हमने जिसको दिल दिया उसने हमसे क्या किया सुनोगे
हां सुनाओ सुनाओ
प्यार में पटक के मुझको, दिल सीने से चुरा के मेरा, बाय बाय करके चली गई
फिर क्या हुआ
अरे रोज मैंने ढूंढा उसको,
पूछा हर किसी से उसका नाम पता क्या है रे
सब बोले मुझको ओ रोमियो तुझ में लाज शर्म है कि नहीं
जब दिल ही मेरा ना रहा तो लाज का करूं मैं क्या
ढूंढता हूं मैं हर कहीं उस गुमशुदा का मैं पता
फिर वो मिली कि नहीं
अरे बता रहा हूं यार
फिर राह में चलते चलते ऐसे ही मेरी नजर
ईक खिड़की पे पड़ी तो देखा
वो हसीना है उदास सी
उसके दिल में छुपी हुई थी मुझसे मिलने की आस भी
पर उसको पता नहीं था वो दिल के कितने पास थी
वो एंजल वो मेरी हसीना वो प्रिंसेस मेरी जान थी
She was the love of my life and she didn't even knew
She's so pretty girl she is not like others
Its way more than a love