तुम, मेरे हो तुम
मेरे हो तुम, मेरे हो
तेरा होना है मुझे
मेरे हो तुम
मेरे हो तुम, मेरे हो
तेरा होना है मुझे
जो तू ना मिले जहाँ की सारी खुशियो को
मे छोड़ के
तेरे दर पे ही आके जान ए जान
मे मिट जाउँगा
मेरे हो तुम
मेरे हो तुम, मेरे हो
तेरा होना है मुझे
तेरी एक हसी, देखने को
कितने गम मे हू पी रहा
तेरी हर खुशी, के सामने
दिल के हर ज़ख़्म हू सह रहा
मेरे दिन, राते भी तुझसे है
सांसो की तरह तू ज़रूरी है
बे खबर, तू ये ना जाने है
क्या है तू मेरे लिए, खुदा भी जाने है
नासमझ, तुझे ना पता
तुम मेरे हो तुम
मेरे हो तुम, मेरे हो
तुम मेरे हो
तेरा होना है मुझे
मेरे हो तुम
मेरे हो तुम
मेरे हो
तेरा होना है मुझे
जो सारी कोशिशे करू तुझे मैं मिलने की
उन सारी बातों को तुम भूल कर
बस एक बार यू मुस्काना
मेरे हो तुम
मेरे हो तुम
मेरे हो तुम
तेरा होना है मुझे