बेन्तेहाँ
ये दिल की लगी है जो तुमसे जुड़ी है
तुम आओ ना चले आओ ना
बेन्तेहाँ
ये दिल की लगी है जो तुमसे जुड़ी है
तुम आओ ना, चले आओ ना
तुम आओ ना, चले आओ ना
यादें तेरी, जाती नही
इन यादों को दिल से, में कैसे निकालु
समझाओ ना, चले आओ ना
तुम आओ ना, चले आओ ना
में सो भी जाउ, मेरे ख्वाबों मे तुम (में सो भी जाउ, मेरे ख्वाबों मे तुम)
मेरे हर सवालों का हो जवाब तुम (मेरे हर सवालों का हो जवाब तुम)
दूर हो फिर भी, ना हो जुदा
चाहते है बस तुमको, है तुझे पता (पता)
बोल भी दो ना अब, क्या हुई ये ख़ता
ये कैसे दर्द से, मुझे मिला दिया
बेन्तेहाँ
ये दिल की लगी है जो तुमसे जुड़ी है
तुम आओ ना, चले आओ ना
तुम आओ ना, चले आओ ना
चल मान लिया मेने, थी ग़लती हमारी
क्यू समझी ना हो तुम, हमे जान से प्यारी
साँस चले है लगता है धुआ
ऐसा मुझे तो कभी ना हुआ
माफी माँगना ना है मेरी अदा
पर तेरे खातिर सर है झुका
बेन्तेहाँ
ये दिल की लगी है जो तुमसे जुड़ी है
तुम आओ ना, चले आओ ना
तुम आओ ना, चले आओ ना