थम जाते हैं हम ठहर जाते हैं
इस पल में क्यों न यूँ रह जाते हैं
तुम हो यहीं, मैं तो हूँ ही
कल न सही, अभी तो सही
है काफी यही
ओ ओ ओ हो हो हो ओ ओ ओ हो हो हो
हर सांस में एक अलफ़ाज़ है
फिर क्यों न काफ़ी ये एहसास है (फिर क्यों न काफ़ी ये एहसास है)
तुम हो यहीं, मैं तो हूँ ही
कह दो अभी, अभी तो सही
है काफी यही
ओ ओ ओ हो हो हो ओ ओ ओ हो हो हो
ठहर जा बस यूं ही(ओ ओ ओ हो हो हो)
अब बीतने दे रातें दोपहर(ओ ओ ओ हो हो हो)
थम जा बस यूं ही(ओ ओ ओ हो हो हो)
आ जी लें इस पल को जी भर(ओ ओ ओ हो हो हो)
ठहर जा बस यूं ही(ओ ओ ओ हो हो हो)
अब बीतने दे रातें दोपहर(ओ ओ ओ हो हो हो)
थम जा बस यूं ही(ओ ओ ओ हो हो हो)
आ जी लें इस पल को जी भर(ओ ओ ओ हो हो हो)