दूर जक में वो तारा
तन्हा देखे जग सारा
देखूं उसे तो फिर
मैं उन यादों में खो जाऊं
कैसे दिन थे सुहाने
ख्वाबों के थे गहवारे
वो छोटी-छोटी खुशियाँ जीते थे हम
और खुद से ये ही कहते थे हम
हम आसमान छू लेंगे
हर ग़म को संग सह लेंगे
सारे वादे, सारे सपने टूटे
हे हे हे हे हे
फिर मिले हैं, देखो सारे आज
फिर मिले हैं, देखो सारे आज
सबकी आँखों में है बस एक वो ही बात
कि वो आसमान कैसा था?
मेरी यादों का दर्द
मुझे भूलता नहीं
मेरा रंगों सा गर्द
सारी यादें आँसू में बह गईं
हम आसमान छू लेंगे
हर ग़म को संग सह लेंगे
सारे वादे, सारे सपने टूटे
हे हे हे हे हे
दूर जक में वो तारा
तन्हा देखे जग सारा
तन्हा देखे जग सारा
आ आ आ
अब साथ न छोड़ेंगे
हम हाथ न छोड़ेंगे
सारे वादे, सारे सपने सच होंगे
हे हे हे हे हे
हे हे हे हे हे
दूर जक में वो तारा
तन्हा देखे जग सारा