भुलादो भुलादो वो बातें पुरानी जो दिल को जलती रहें
वो यादें तुम्हारी वो बातें तुम्हारी
जो हुमको सताती रहीं
भुलादो भुलादो वो बातें पुरानी जो दिल को जलती रहें
वो यादें तुम्हारी वो बातें तुम्हारी
जो हुमको सताती रहीं
वूऊओ हूओ ऊऊओ ऊओ ऊ
वूऊओ हूऊ ऊऊओ ऊओ ऊ
वो कैसी सुबह थी ख़ुशियो का था सफर
सब यहाँ हमारे संग थे कोई थी ना फिकर
दुख आया सुख खोया गम बन गया हम सफ़र
अपने क्या पराए क्या सब रंग हैं ऐक से हैं हैं
कच्चे सब धागे हैं यह बने है रेत के
मंज़िल ना साथी है चलता हों मैं बेख़बर
ओऊऊ ऊऊऊ
भुलादो भुलादो वो बातें पुरानी जो दिल को जलती रहें
वो यादें तुम्हारी वो बातें तुम्हारी
जो हुमको सताती रहीं
भुलादो भुलादो वो बातें पुरानी जो दिल को जलती रहें
वो यादें तुम्हारी वो बातें तुम्हारी
जो हुमको सताती रहीं
वूऊओ हूओ ऊऊओ ऊओ ऊ
वूऊओ हूऊ ऊऊओ ऊओ ऊ