Back to Top

R. J. Khan - Barkat Lyrics



R. J. Khan - Barkat Lyrics




Yay!

(It's RJ)

पैहले डर लगता था मुझे stage पे चढ़ने में
भीड़ से निकल के खुद आगे बढ़ने में
अंतर नहीं था मेरे जीने और मरने में
अर्सा बीत गया इस दौर को गुज़रने में

Start किया मैंने as a flop artist
धीरे-धीरे बन गया hip-hop artist
लोग कहते रहें मज़ाक artist
आज बन गया हूं मैं बाप artist

Artist नहीं हूं मैं, हूं मैं सवेरा
Lamborghini हूं मैं, तू है tavera
मिटा दूंगा बेटा तेरा अंधेरा
हुनर तेरा मुझको जवाब नहीं दे रहा

कैह रहा मेरे बारे में सबसे तू
"भाई इसके जैसा मैं भी बनूं
जिगर इसके जैसा मैं भी रखुं
ज़ैहैर इस्से ज्यादा मैं भी चखुं"

दिन रात की है मैंने मैहनत (मैहनत)
ख़ुदा की है मुझ पर रैहमत (रैहमत)
Against मेरे तू अब रैह मत (रैह मत)
Quit करने को मुझे कैह मत

मैंने बाप का है संघर्ष भी देखा
उनपे पड़ा हुआ कर्ज़ भी देखा
बेटा होने का मैंने फर्ज़ भी देखा
बाकी लोगों को ख़ुदग़र्ज़ ही देखा

दोगले लोगों से मिलता हूं मैं रोज़
घर वालों के लिए, जो बने हैं बोझ
काम करने में इन्हें शर्म आती है
छोटे बड़ी कर ले पैहले अपनी सोच

बंद कर बेटा अब एड़ी चालें करना
बंद कर अपनी ये हरकत (हरकत)
फिकर नहीं मुझको ज़माने की
ख़ुदा की है मुझपे बरकत (बरकत)

बचपन से है सपना काम बड़ा करने का
हाथ में तिरंगा लिए देश पे मरने का
धीरे-धीरे मैहनत करके आगे बढ़ने का
त्रिशूल लिए शत्रुओं की छाती चढ़ने का

रास्ते में देख मुझे हंसे वही लोग
जुऐ और नशे में जो फंसे वही लोग
फिर कामयाबी देख मेरी जले वही लोग
Success party में कराऊं इनको छप्पन भोग

सुन बे आज भी गाने सारे phone पे बनाता हूं
हुनर है तुझमें तो फिर सीने से लगाता हूं
बाप के पैसों पे उड़ने वालों
ख़ुद ही करता ख़र्च और ख़ुद ही कमाता हूं

गानें मैं बनाता नहीं किसी के diss के लिए
जनता है वो मेरी, काम करूं मैं जिसके लिए
छोटी सी उमर में कितने risk ले लिएं
दुआ करूं हर पल सबकी wish के लिए

बंद कर बेटा अब एड़ी चालें करना
बंद कर अपनी ये हरकत (हरकत)
फिकर नहीं मुझको ज़माने की
ख़ुदा की है मुझपे बरकत (बरकत)

(Yo Buddies)

(It's your dream man)

(Just live in it)

(Work hard)

(Achieve your goals)

(Let the world f)
[ Correct these Lyrics ]

[ Correct these Lyrics ]

We currently do not have these lyrics. If you would like to submit them, please use the form below.


We currently do not have these lyrics. If you would like to submit them, please use the form below.




Yay!

(It's RJ)

पैहले डर लगता था मुझे stage पे चढ़ने में
भीड़ से निकल के खुद आगे बढ़ने में
अंतर नहीं था मेरे जीने और मरने में
अर्सा बीत गया इस दौर को गुज़रने में

Start किया मैंने as a flop artist
धीरे-धीरे बन गया hip-hop artist
लोग कहते रहें मज़ाक artist
आज बन गया हूं मैं बाप artist

Artist नहीं हूं मैं, हूं मैं सवेरा
Lamborghini हूं मैं, तू है tavera
मिटा दूंगा बेटा तेरा अंधेरा
हुनर तेरा मुझको जवाब नहीं दे रहा

कैह रहा मेरे बारे में सबसे तू
"भाई इसके जैसा मैं भी बनूं
जिगर इसके जैसा मैं भी रखुं
ज़ैहैर इस्से ज्यादा मैं भी चखुं"

दिन रात की है मैंने मैहनत (मैहनत)
ख़ुदा की है मुझ पर रैहमत (रैहमत)
Against मेरे तू अब रैह मत (रैह मत)
Quit करने को मुझे कैह मत

मैंने बाप का है संघर्ष भी देखा
उनपे पड़ा हुआ कर्ज़ भी देखा
बेटा होने का मैंने फर्ज़ भी देखा
बाकी लोगों को ख़ुदग़र्ज़ ही देखा

दोगले लोगों से मिलता हूं मैं रोज़
घर वालों के लिए, जो बने हैं बोझ
काम करने में इन्हें शर्म आती है
छोटे बड़ी कर ले पैहले अपनी सोच

बंद कर बेटा अब एड़ी चालें करना
बंद कर अपनी ये हरकत (हरकत)
फिकर नहीं मुझको ज़माने की
ख़ुदा की है मुझपे बरकत (बरकत)

बचपन से है सपना काम बड़ा करने का
हाथ में तिरंगा लिए देश पे मरने का
धीरे-धीरे मैहनत करके आगे बढ़ने का
त्रिशूल लिए शत्रुओं की छाती चढ़ने का

रास्ते में देख मुझे हंसे वही लोग
जुऐ और नशे में जो फंसे वही लोग
फिर कामयाबी देख मेरी जले वही लोग
Success party में कराऊं इनको छप्पन भोग

सुन बे आज भी गाने सारे phone पे बनाता हूं
हुनर है तुझमें तो फिर सीने से लगाता हूं
बाप के पैसों पे उड़ने वालों
ख़ुद ही करता ख़र्च और ख़ुद ही कमाता हूं

गानें मैं बनाता नहीं किसी के diss के लिए
जनता है वो मेरी, काम करूं मैं जिसके लिए
छोटी सी उमर में कितने risk ले लिएं
दुआ करूं हर पल सबकी wish के लिए

बंद कर बेटा अब एड़ी चालें करना
बंद कर अपनी ये हरकत (हरकत)
फिकर नहीं मुझको ज़माने की
ख़ुदा की है मुझपे बरकत (बरकत)

(Yo Buddies)

(It's your dream man)

(Just live in it)

(Work hard)

(Achieve your goals)

(Let the world f)
[ Correct these Lyrics ]
Writer: RJ Khan
Copyright: Lyrics © Phonographic Digital Limited (PDL), R. J. Khan, Songtrust Ave

Back to: R. J. Khan



R. J. Khan - Barkat Video
(Show video at the top of the page)


Performed By: R. J. Khan
Length: 2:54
Written by: RJ Khan

Tags:
No tags yet