अक्सर सोचता हू तुझ पे कुछ अक्षरों के शब्दों को में बयान करू
सब करते है कुछ घिसा पीटा में कुछ तो नया करू
तेरे प्यार में मुझे खार भी, इक़रार सा लगता है
तशरी तेरी करू में क्या तू चाँद सा लगता है
तेरी क़ुरबतों का केसे, इज़हार करू में सनम
तू सामने हो बस मेरे, तुझे प्यार करू में सनम
तुझे प्यार करू में सनम ह्म ह्म
तेरे चेहरे में है शब आँखों में है शुभा
करता हू ये दुआ हम साथ रहे अब सदा
नानाना नानाना नानाना
नानाना नानाना नानाना
हाँ एक पल में मिले दिल ऐसे खिले
फिर बनते गये चाहत के सिले
अब तेरे सिवा इस दिल को मेरे
ना कोई दिखे, ना कोई मिले
तू ही तमन्ना मेरी तू ही मक़ाम है
देखा है जबसे तुझको ना दिल को आराम है
मेरी ज़ुबान पर बस अब तेरा ही नाम है
तुझसे ही साँसें मेरी तुझसे ही जान है
तेरी तलब मुझको लगे तू मेरा सहारा है
तशरी तेरी करू में क्या तू जान से प्यारा है
तेरी क़ुरबतों का केसे, इज़हार करू में सनम
तू सामने हो बस मेरे, तुझे प्यार करू में सनम
तेरे चेहरे में है शब आँखों में है शुभा
करता हू ये दुआ हम साथ रहे अब सदा
नानाना नानाना नानाना
ओ ओ उ उ उ
अक्सर सोचता हू तुझ पे कुछ अक्षरों के शब्दों को में बयान करू
सब करते है कुछ घिसा पीटता में कुछ तो नया करू
मैं कुछ तो नया करू नानाना नानाना नानाना