किसी ने कहा नैनो के मत मानियो नैना ठग देंगे
नैनो के मत मानियो नैना ठग देंगे
नैनो के बातो का कोई भरोसा नई आता
लिखट पढत रशीद ना खाता
कभी अफसाने सुने होते आँखो के तो ए ना केहते
ए आँखिया ना चालली नई रेहती
लम्हो से लेकर सदीयो की दास्ताने केहती है
कैसे इटवार ना आई पार इन्ही से वक्त पिरोया जाता है
सदीया जुटलाकार लम्हे सच कर देती है
कैसा होगा वॉ लम्हा जो बरसो बाद मिली है
और कोई बोला नई हो नाही हम बोले नाही वॉ बोले
बोले नैना, नैना बोले
आ आ
बोले नैना नैना बोले
बोले नैना, नैना बोले
हम बोले ना वो बोले
बोले नैना नैना बोले
(?)
भुली बिसरी एक कथा थी
दो आंसू थे एक वफा थी
भुली बिसरी एक कथा थी
दो आंसू थे एक वफा थी
भुली बिसरी एक कथा थी
दो आंसू थे एक वफा थी
शिकवे करते काटी रैना
शिकवे करते काटी रैना
काटी रैना
बोले नैना, नैना बोले
बोले नैना, नैना बोले
सा नी नी ध प म ग रे सा
पानी पानी सपने देखें
सदियो बाद जो, अपने देखें
पानी पानी सपने देखें
सदियो बाद जो, अपने देखें
पानी पानी सपने देखें
सदियो बाद जो, अपने देखें
कल जो था वो अब भी है ना
कल जो था वो अब भी है ना
बोले नैना, नैना बोले
बोले नैना, नैना बोले
बोले हम ना वो बोले
बोले नैना, नैना बोले
बोले नैना, नैना बोले