मेरे दर्द का तेरे दर्द से था रिश्ता संगीन
दर्द होगा ये ख़तम था मुझ को यकीं
एक राह जो हुई, एक मंज़िल जो हुई
टूटे दिल की ख़्वाहिश अब उड़ने की थी, हो गई
मैं आधा खाली, तू आधा पूरा हो गया
इश्क़ का रंग थोड़ा-थोड़ा मुझ में घुल गया
मैं आधा खाली, तू आधा पूरा हो गया
इश्क़ का रंग थोड़ा-थोड़ा मुझ में घुल गया
यूँ तो टूटा, टूटा दिल सौ बार
इस दफ़ा कुछ हुआ, हुआ पहली बार
ज़ख्मी दिल तेरा, मेरा भी रूठा था
दस्तक दिल की खिड़की पे कर रहा था
रीत टूटने की सदियों से थी चल रही
अधूरी सी तलाश, पूरी अब वो होने लगी
मैं आधा खाली, तू आधा पूरा हो गया
इश्क़ का रंग थोड़ा-थोड़ा मुझ में घुल गया
मैं आधा खाली, तू आधा पूरा हो गया
इश्क़ का रंग थोड़ा-थोड़ा मुझ में घुल गया आ आ हं हं हं