ह आ आ आ ह आ आ आ ह आ आ आ
जेब में हमरी दुही रुपैया
दुनिया को रखे ठेंगे पे भैया
सुख दुख को खूटी पे टांगे
और पाप पुण्या चोटी से बाँधे
नाचे है हम ता ता थैया
अरे हम तो ऐसे है भैया
अरे हम तो ऐसे है भैया
यह अपना fashion है भैया
अरे हम तो ऐसे है भैया
एक गली में भम भम बोले
दूजी गली में अल्लाह मिया
एक गली में गूँजे अजाने
दूजी गली में बंसी बजाईया
सब की रगो में लहू बहे हैं लहू बहे हैं
अपनी रगो में गंगा मैया
सूरज और चंदा भी ढलता ढल जा
अपने इशारों पे चलता चल ना
दुनिया का गोल गोल पहिया
अरे हम तो ऐसे है भैया
अरे हम तो ऐसे है भैया
यह अपना fashion है भैया
अरे हम तो ऐसे है भैया
आजा बनारस का रस चख ले आ अह
अरे गंगा में जाके तू डुबकी लगा
रबड़ी के संग संग चबा लेना उंगली
माथे पे भांग का रंग चढ़ा
चुना लगाइले पनवा खिलाइदे
उसपे तू तड़का लगाइदे अम्म्म्म अह
पटना से आई वे पॅरिस से आई वे
गंगाजी में हर कोई नंगा नहाइवे
जीतेजी जो कोई काशी ना आए
चार चार काँधे पे वो चढ़ के आए
अरे हम तो ऐसे है भैया
हम तो ऐसे है भैया
यह अपनी नगरी है बहिया
अरे हम तो ऐसे है भैया
दीदी अगर तुझको होती जो मुछ
मैं तुझको भैया बुलाती तू सोच
अरे छट्की अगर तुझको होती जो पुछ
तो मैं तुझको गैया बुलाती तू सोच
दीदी ने ना जाने क्यूँ छोड़ी पढ़ाई
घर बैठे अम्मा संग करती है लड़ाई
अम्मा बेचारी पीसने है आई
रात दिन सुख दुख की चक्की चलाई
और घर बैठे बैठे बाबूजी हमारे
लौटरी में ढून्दते है किस्मत के तारे
Three two one two seven two
मझधार में हमरी नैया
फिर भी देखो मस्त है हम भैया
अरे हम तो ऐसे है भैया
अरे हम तो ऐसे है भैया
दिल में आता हैं यहाँ से
पंछी बन ऊड जाऊं
शाम पढ़े फिर दाना लेकर
लौट के अपने घर आऊँ
हम तो ऐसे है भैया
अरे हम तो ऐसे है भैया
अरे हम तो ऐसे है भैया
अरे हम तो ऐसे है भैया
डांग डांग डांग डांग डां डां डां डांग
डांग डांग डांग डांग डां डां डां डांग
डांग डांग डांग डांग डां डां डां डांग
डांग डांग डांग डांग डां डां डां डांग डां डां