मेरे दिल की वो बातें
जो कह कर भी कह न पाए
तुमसे मिलने की कोशिशे
हम कर के भी कर न पाए
सारी ये ख्वाहिशे तुमसे मिलना चाहे
मेरे दिल की धड़कन नाम तेरा हे गए
ओ हो हो
देख के तुझको धड़कन मेरी क्यों ये थमने लगी
याद आती है पल पल तेरी ही कहानी
बातो को तेरी क्यों चुपके से सुना
सेहमी तेरी नज़रो में जाने कुछ तो था छुपा
तुम्हारे तराने गाता है दिल मेरा
गीत जो भी लिखे थे ना सुनता अकेला
मेरे इस दिल की धड़कन तू बन गई
ना जाने क्यों तुझको हे सोचु हर कही
आ जाओ अब सुन लो इस दिल की कहानी
आ जाओ अब सुन लो इस दिल की कहानी
चल दो अब साथ मेरे तुम बन चलो दीवानी
चल दो अब साथ मेरे तुम बन चलो दीवानी
मेरे दिल की वो बातें
जो कह कर भी कह न पाए
तुमसे मिलने की कोशिशे
हम कर के भी कर न पाए