आँखों में अंगार है अंगार है
और सासों में तूफान है तूफान है
मिट्टी की हम मूरत हैं पर
हौसले आसमान हैं
कलयुग में चादर सफेद ओढ़े
जब जब रावण आएगा
जब जब जब रावण आएगा
हर युवा में राम समाएगा
हो युवा युवा हो(हो युवा युवा)
धक्का लगा बुकका
खाएगा रे मुक्का
धक्का लगा बुकका
खाएगा रे मुक्का
हट जा हट जा रे
हट जा हट जा रे
हट जा हट जा रे
हट हट हट हट हट
धक्का लगा बुकका
खाएगा रे मुक्का
धक्का लगा बुकका
खाएगा रे मुक्का
बन जा रे बन जा मशाल-ए-राह
हो युवा युवा हो युवा
बन जा रे बन जा मशाल-ए-राह
हो युवा युवा हो युवा
धक्का लगा बुकका
खाएगा रे मुक्का
धक्का लगा बुकका
खाएगा रे मुक्का
हट जा हट जा हट जा रे
हट जा हट जा हट जा रे
हट जा हट जा हट जा रे
हट हट हट हट हट
हो युवा युवा औ औ औ
लहरें उठी हैं शोर मचा है
जोश सा कोई हम में उठा है
हम हैं सेनानी
डूबी डूबी सी तुम्हें जैसी होती
चमकती मोटी है मोटी है ज्योति है
किरदार ऐसे ही दिल में सजे हैं हमारे
अपने उसूल हैं अपनी समझ
दुनिया को अपनी निगाहों से परख
सच और झूठ का फ़र्क समझ
ज़ुल्म को देंगे ज़मीन पे पटक
हो युवा हो युवा हो युवा हो युवा
हो युवा हो युवा हो युवा
धक्का लगा बुकका
खाएगा रे मुक्का
धक्का लगा बुकका
खाएगा रे मुक्का
हट जा हट जा रे
हट जा हट जा रे
हट जा हट जा रे
हट हट हट हट हट
धक्का लगा बुकका
खाएगा रे मुक्का
धक्का लगा बुकका
खाएगा रे मुक्का
बन जा रे बन जा मशाल-ए-राह(हो युवा युवा हो युवा)
हो युवा युवा हो युवा(औ औ)
बन जा रे बन जा मशाल-ए-राह(औ औ)
हो युवा युवा हो युवा(औ औ)
बन जा रे बन जा मशाल-ए-राह(औ औ)
हो युवा युवा हो युवा(औ औ)
बन जा रे बन जा मशाल-ए-राह(औ औ)
हो युवा युवा हो युवा