तुमसे उलफत के तक़ाज़े ना निबाहे जाते
तुमसे उलफत के तक़ाज़े ना निबाहे जाते
वरना हमको भी तमन्ना थी की चाहे जाते
तुमसे उलफत के तक़ाज़े ना निबाहे जाते
वरना हमको भी तमन्ना थी की चाहे जाते
तुमसे उलफत के तक़ाज़े ना निबाहे जाते
दिल के मारों का ना कर गम की यह आंडोल नाशीन
दिल के मारों का ना कर गम की यह आंडोल नाशीन
ज़ख़्म भी दिल में ना होता तो सराहे जाते
ज़ख़्म भी दिल में ना होता तो सराहे जाते
तुमसे उलफत के तक़ाज़े ना निबाहे जाते
कम निगही की हमें खुद भी कहाँ थी तौक़िद
कम निगही की हमें खुद भी कहाँ थी तौक़िद
कम निगही के लिए उज़र ना चाहे जाते
वरना हमको भी तमन्ना थी की चाहे जाते
तुमसे उलफत के तक़ाज़े ना निबाहे जाते
लज़्ज़त-ए-गार्ड से आंसूदा कहाँ दिल वाले
लज़्ज़त-ए-गार्ड से आंसूदा कहाँ दिल वाले
है फ़ाक़ात दर्द की हसरत की फराहे जाते
वरना हमको भी तमन्ना थी की चाहे जाते
तुमसे उलफत के तक़ाज़े ना निबाहे जाते
दी ना मोहलत हमें हस्ती ने वफ़ा की वरना
दी ना मोहलत हमें हस्ती ने वफ़ा की वरना
और कुछ दिन गम-ए-हस्ती से निबाहे जाते
वरना हमको भी तमन्ना थी की चाहे जाते
तुमसे उलफत के तक़ाज़े ना निबाहे जाते
वरना हमको भी तमन्ना थी की चाहे जाते
तुमसे उलफत के तक़ाज़े ना निबाहे जाते