मैं हू बदनाम जुआरी, मैं हू नाकाम जुआरी
हर दाँव जमाना जीता, हर बाज़ी मैने हारी
मैं हू बदनाम जुआरी, मैं हू नाकाम जुआरी
ए दोस्त ये जान ले तू भी जो कुछ मैने जाना है
ए दोस्त ये जान ले तू भी जो कुछ मैने जाना है
ये ज़िंदगी एक जुआ है, ये दुनिया जुआखाना है
ये तो है जुआ, ये किसका हुआ जो तुझसे करेगा यारी
मैं हू बदनाम जुआरी, मैं हू नाकाम जुआरी
मैं जीत सका ना तुमको, इस बात का इतना गम है
मैं जीत सका ना तुमको, इस बात का इतना गम है
इस गम से अगर घबरा के मार जौ भी मैं तो कम है
मैं शाम-ओ-सहर रोया हू मगर भुजती नही ये चिंगारी
मैं हू बदनाम जुआरी, मैं हू नाकाम जुआरी
हर दाँव जमाना जीता, हर बाज़ी मैने हारी
मैं हू बदनाम जुआरी, मैं हू नाकाम जुआरी