उन के ख़याल आए तो
आते चले गये
उन के ख़याल आए तो
आते चले गये
दीवाना ज़िंदगी को
बनाते चले गये
उन के ख़याल
जो साँस आ रही है उसी का पयाम है
जो साँस आ रही है उसी का पयाम है
बेताबियों को और बढ़ाते चले गये
उन के ख़याल
इस दिल से आ रही है किसी यार की सदा
इस दिल से आ रही है किसी यार की सदा
वीरान मेरा दिल था बसाते चले गए
उन के ख़याल
होश ओ हवास पे मेरे बिजली सी गिर पड़ी
होश ओ हवास पे मेरे बिजली सी गिर पड़ी
मस्ती भरी नज़र से पीला के चले गये
उन के ख़याल आए तो आते चले गये
दीवाना ज़िंदगी को बनाते चले गये उन के ख़याल