ये झिझकने, ये ठीठकने, ये लुभाने की अदा
तू वोही है, केह रही है
सर झुकाने की अदा ठुमक
ठुमक
ठुमक ठुमक ठुमक हाय चली है तू किधर
कब से तेरी खातिर, फिरता हूं मैं दर बदर
ठुमक ठुमक ठुमक हाय चली है तू किधर
मूह छुपाना, ज़ुल्म ढाना आज़माना छोड़ दे
मूह छुपाना, ज़ुल्म ढाना आज़माना छोड़ दे
मिल गए दिल, खिल गए दिल
अब सताना छोड़ दे
ठुमक छ् छ् छ् छ् छह
ठुमक ठुमक ठुमक हाय चली है तू किधर
तू हसीं है, नाजनीं है
ये तो है दिल को यकीन
तू हसीं है, नाजनीं है
ये तो है दिल को यकीन
आँख उठाकर देख दिल बर
कुच्छ बुरे हम भी नही
ठुमक छ् छ् छ् छ् छह
ठुमक ठुमक ठुमक हाय चली है तू किधर
गुनगुनाती मुसकुराती, लौट आई है बहार
गुनगुनाती मुसकुराती, लौट आई है बहार
ले गई थी, एक कली, और फूल लाई है बहार
ठुमक
ठुमक ठुमक ठुमक हाय चली है तू किधर
कब से तेरी खातिर, फिरता हूं मैं दर बदर
ठुमक ठुमक ठुमक हाय चली है तू किधर
तू तू चली है तू किधर