नैन मिलाकर चैन चुराना
किसका है यह काम
नैन मिलाकर चैन चुराना
किसका है यह काम
हमसे पूछो हमको पता है
उस ज़ालिम का नाम
हमसे पूछो हमको पता है
उस ज़ालिम का नाम
नैन मिलाकर चैन चुराना
किसका है यह काम
अरे हमसे पूछो हमको पता है
उस ज़ालिम का नाम
वह आया तो खो गयी
यह सारी महफ़िल
वह आया तो खो गयी
यह सारी महफ़िल
देखा इस अंदाज़ से
सबको बैठे दिल
थोड़ा सा वह महेरबान
थोड़ा सा क़ातिल
थोड़ा सा वह महेरबान
थोड़ा सा क़ातिल
वह जिसकी हर एक अदा पर
लाखों हैं इलज़ाम
वह जिसकी हर एक अदा पर
लाखों हैं इलज़ाम
हमसे पूछो हमको पता है
उस ज़ालिम का नाम
नैन मिलाकर चैन चुराना
किसका है यह काम
अरे हमसे पूछो हमको पता है
उस ज़ालिम का नाम
किसका गुस्सा है भला
जिसपे आये प्यार
किसका गुस्सा है भला
जिसपे आये प्यार
ऐसा दुश्मन हाय रे
जिसको समझे यार
सोचो तो वह कौन है
शर्मीला दिलदार
सोचो तो वह कौन है
शर्मीला दिलदार
जिसकी मस्त नशीली नज़रें
ऐसी जैसे जाम
जिसकी मस्त नशीली नज़रें
ऐसी जैसे जाम
हमसे पूछो हमको पता है
उस ज़ालिम का नाम
नैन मिलाकर चैन चुराना
किसका है यह काम
हमसे पूछो हमको पता है
उस ज़ालिम का नाम
जागी जागी सी ज़रा
कुछ सोई सोई
जागी जागी सी ज़रा
कुछ सोई सोई
आँखें भी उस शोख की
हैं खोयी खोयी
शोला है वह फूल है
या सपना कोई
शोला है वह फूल है
या सपना कोई
जिसकी खातिर कोई भी
हो सकता है बदनाम
जिसकी खातिर कोई भी
हो सकता है बदनाम
अरे हमसे पूछो हमको पता है
उस ज़ालिम का नाम
नैन मिलाकर चैन चुराना
किसका है यह काम
हमसे पूछो हमको पता है
उस ज़ालिम का नाम