ये दुनिया गम का मेला है
ये दुनिया गम का मेला है
मुसीबत की कहानी है
कोई रोये कोई गए
अजब ये जिंदगानी है
आ आ आ आ आ
हमें भी दे दो
हमें भी दे दो
सहारा के बेसहारे हैं
हमें भी दे दो सहारा
के बेसहारे हैं
फलक की गोद से टूटे
हुए सितारे हैं
फलक की गोद से टूटे
हुए सितारे हैं
हमें भी दे दो सहारा
भरा हो पेट तो
आ आ आ
भरा हो पेट तो संसार
जगमगाता है
भरा हो पेट तो संसार
जगमगाता है
सताए भूख तो इमां
डगमगाता है
सताए भूख तो इमां
डगमगाता है
सताए भूख तो इमां
डगमगाता है
भलाई कीजिये
आ आ आ
भलाई कीजिये दो दिन
के ये नज़ारे हैं
हमें भी दे दो सहारा
के बेसहारे हैं
फलक की गोद से टूटे
हुए सितारे हैं
हमें भी दे दो सहारा
तेरे जहाँ से
आ आ आ आ आ आ
तेरे जहाँ से मालिक
बता किधर जाये
तेरे जहाँ से मालिक
बता किधर जाये
तेरे हुज़ूर में रह
कर भी ठोकरें खाये
तेरे हुज़ूर में रह
कर भी ठोकरें खाये
तेरे हुज़ूर में रह
कर भी ठोकरें खाये
गरीब ही सही
आ आ आ आ आ आ
गरीब ही सही आखिर तो
हम तुम्हारे हैं
हमें भी दे दो सहारा
के बेसहारे हैं
फलक की गोद से टूटे
हुए सितारे हैं
हमें भी दे दो सहारा