सुनो एक तराना
नया एक फसाना
के आँगन मे मेरे सवेरे सवेरे
एक बंजारा गाए, जीवन के गीत सुनाए
हम सब जीने वालों को जीने की राह बताए
एक बंजारा गाए ओह ओ ओ
एक बंजारा गाए, जीवन के गीत सुनाए
हम सब जीने वालों को जीने की राह बताए
एक बंजारा गाए ओह ओ ओ
ज़माने वालो किताब-ए-ग़म में
खुशी का कोई फ़साना ढूँढो
ज़माने वालो किताब-ए-ग़म में
खुशी का कोई फ़साना ढूँढो
अगर जीना है ज़माने मैं
तो हसी का कोई बहाना ढूँढो
हो ओ ओ ओ
आँखों में आँसू भी आए
वो आकर मुस्काए
एक बंजारा गाए, जीवन के गीत सुनाए
हम सब जीने वालों को जीने की राह बताए
एक बंजारा गाए ओह ओ ओ
सभी को देखो नहीं होता है
नसीबा रौशन सितारों जैसा
सभी को देखो नहीं होता है
नसीबा रौशन सितारों जैसा
सयाना वो है जो पतझड़ में भी
सजा ले गुलशन बहारों जैसा
हो ओ ओ ओ
कागज़ के फूलों को भी
जो महका कर दिखलाए
एक बंजारा गाए, जीवन के गीत सुनाए
हम सब जीने वालों को जीने की राह बताए
एक बंजारा गाए ओह ओ ओ