ए मेरी ज़िन्दगी के सहारे कहा है तू
मुझको भी अपने पास बुलाले जहा है तू
आज गलियों में तेरी आया है दीवाना तेरा
आज गलियों में तेरी आया है दीवाना तेरा
दिल मिले अगर गम तेरा होंटो पर अफ़साना तेरा
आज गलियों में तेरी
भीख दे दीदार की पर्दा उठा जलवा दिखा
भीख दे दीदार की पर्दा उठा जलवा दिखा
मांगता है हुस्न की खैरात मस्ताना तेरा
मांगता है हुस्न की खैरात मस्ताना तेरा
आज गलियों में तेरी आया है दीवाना तेरा
आज गलियों में तेरी
तू ही दिल को हुस्न की चिंगारियों से फूँक दे
तू ही दिल को हुस्न की चिंगारियों से फूँक दे
आग में गम की जला जाता है परवाना तेरा
आग में गम की जला जाता है परवाना तेरा
आज गलियों में तेरी
तेरी मर्जी है बना दे या मिटा दे तू मुझे
तेरी मर्जी है बना दे या मिटा दे तू मुझे
ज़िन्दगी तुझ पर हा सदके दिल है नज़राना तेरा
ज़िन्दगी तुझ पर हा सदके दिल है नज़राना तेरा
आज गलियों में तेरी आया है दीवाना तेरा
दिल में लेकर गम तेरे होठों पे अफ़साना तेरा
आज गलियों में तेरी