अरे खड़ा हुआ है
खड़ा हुआ है आशिक तेरा कितनी देर से
अरे रे रे घाघरा मंगवा दू तुझको बीकानेर से
तू मेरी बात मान ले तू मेरी बात मान ले
तू मेरी बात मान ले तू मेरी बात मान ले
अरे हट हटजा
निखरे है रूप तेरा हा रंगीन बहारो मे
होते है चर्चे तेरे हाय चाँद सितारो मे
रोज ये जवानी की
रोज ये जवानी की बहार कहा आए है
तेरी ये जवानी हमें हा बड़ा तरसाए है
हाए बड़ा तरसाए है
अरे तोड़े है क्यूँ
तोड़े है क्यूँ दिल मेरा तू मूह को फेर के
अरी अरी घाघरा मंगवा दू तुझको बीकानेर से
तू मेरी बात मान ले तू मेरी बात मान ले
तू मेरी बात मान ले तू मेरी बात मान ले
अरे तू काहे को बीच में आती है राम प्यारी
आस मे तेरी मैं तो हा कब से कंवारा हूँ
मुझको लगे है ऐसा हाए जैसे आवारा हूँ
मैने दुनिया के
मैने दुनिया के इल्ज़ाम सभी लिए है
गली गली तेरे लिए हाँ सजदे भी किए है
हाए सजदे भी किए है
अरे तेरे प्यार की
तेरे प्यार की माँगी दुआ मैने अजमेर से
अरी अरी घाघरा मंगवा दू तुझको बीकानेर से
तू मेरी बात मान ले तू मेरी बात मान ले
तू मेरी बात मान ले तू मेरी बात मान ले
खड़ा हुआ है आशिक तेरा कितनी देर से
अरे रे रे घाघरा मंगवा दू तुझको बीकानेर से
तू मेरी बात मान ले तू मेरी बात मान ले
तू मेरी बात मान ले तू मेरी बात मान ले