[ Featuring Asha Bhosle ]
ढूँढे नज़र-नज़र, मेरा चाँद है किधर
आ जगमगाके, यूँ मुस्कुराके, मुझको रहे न अपनी खबर
डोले कदम-कदम, बना हुस्न भी सितम
दिल को बचाके, ख़ुद को छुपाके, आखिर कहाँ अब ले जाएं हम
ढूँढे नज़र-नज़र
आजा के मैं हूँ तेरे वास्ते, आँखों की शम्मे जलाए हुए
वो शोख नज़रें जो पीछा करें, बढ़ते कदम डगमगाए हुए
हो ओ आजा के मैं हूँ तेरे वास्ते, आँखों की शम्मे जलाए हुए
वो शोख नज़रें जो पीछा करें, बढ़ते कदम डगमगाए हुए
आ जगमगाके, यूँ मुस्कुराके, मुझको रहे न अपनी खबर
ढूँढे नज़र-नज़र
कह दो हमको न देखे कोई, ऐसे के ये दिल धड़कने लगे
हा आ आ मैं क्या करूँ मेरे सीने में जब, एक आग मीठी भड़कने लगे
हो ओ ओ कह दो हमको न देखे कोई, ऐसे के ये दिल धड़कने लगे
हा आ आ मैं क्या करूँ मेरे सीने में जब, एक आग मीठी भड़कने लगे
दिल को बचाके, ख़ुद को छुपाके, आखिर कहाँ अब ले जाएं हम
ढूँढे नज़र-नज़र, मेरा चाँद है किधर
आ जगमगाके, यूँ मुस्कुराके, मुझको रहे न अपनी खबर
डोले कदम-कदम, बना हुस्न भी सितम
दिल को बचाके, ख़ुद को छुपाके, आखिर कहाँ अब ले जाएं हम
ढूँढे नज़र-नज़र