[ Featuring Hemant Kumar ]
ओ नींद ना मुझ को आए
दिल मेरा घबराए
चुपके-चुपके कोई आके
सोया प्यार जगाए
ओ नींद ना मुझ को आए
दिल मेरा घबराए
चुपके-चुपके कोई आके
सोया प्यार जगाए
ओ नींद ना मुझ को आए (ओ नींद ना मुझ को आए)
सोया हुआ संसार है, सोया हुआ संसार
सोया हुआ संसार है, सोया हुआ संसार
मैं जागूं यहाँ, तू जागे वहाँ, एक दिल में दर्द दबाए
ओ नींद ना मुझ को आए
दिल मेरा घबराए
चुपके-चुपके कोई आके
सोया प्यार जगाए
ओ नींद ना मुझ को आए (ओ नींद ना मुझ को आए)
एक बीच में दीवार है, एक बीच में दीवार
एक बीच में दीवार है, एक बीच में दीवार
मैं तड़पूं यहाँ, तू तड़पे वहाँ, हाय चैन जिया नहीं पाए
ओ नींद ना मुझ को आए (ओ नींद ना मुझ को आए)
दिल मेरा घबराए (दिल मेरा घबराए)
चुपके-चुपके कोई आके (चुपके-चुपके कोई आके)
सोया प्यार जगाए (सोया प्यार जगाए)
ओ नींद ना मुझ को आए (ओ नींद ना मुझ को आए)