ओ इस देश के रहने वालो
नारी को देवी कहने वालो
माँ के सपूतों बहनों के भाई
जरा सुनते जाना ये मेरी कहानी
ओ इस देश के रहने वालो
नारी को देवी कहने वालो
माँ के सपूतों बहनों के भाई
जरा सुनते जाना ये मेरी कहानी
जरा सुनते जाना ये मेरी कहानी
बिछाये जो किस्मत ने काटे
उन्हें भी गले से लगाया
मगर हाय रे बदनसीबी
तेरे मन को ये भी न भाया
चली ऐसी अंधी उठा ऐसा तूफा
भिखारन बनी आज महलों की रानी
जरा सुनते जाना ये मेरी कहानी
ये धरती का नन्हा सा मुन्ना
है रहबर तुम्हारे वतन का
ये माँगेगा जब भीख तुमसे
तो झुक जायेगा सर गगन का
मगर तुमपे फिर भी असर कुछ न होगा
तुम्हारे लिए खेल है जिंदगानी
जरा सुनते जाना ये मेरी कहानी
ओ इस देश के रहने वालो
नारी को देवी कहने वालो
माँ के सपूतों बहनों के भाई
जरा सुनते जाना ये मेरी कहानी
जरा सुनते जाना ये मेरी कहानी
जरा सुनते जाना ये मेरी कहानी