निंदिया ओरी निंदिया
जग को सुलाना सारे जग को सुलाना
तू मत सोना हा वरना
मेरा ये छोटा सा बचा जग जाएगा
जग को सुलाना सारे जग को सुलाना
जग को सुलाना सारे जग को सुलाना
निंदिया तू मत सोना
मत सोना तू मत सोना
जाग को सुलाना सारे जग को सुलाना
निंदिया तू मत सोना
मत सोना तू मत सोना
अपने रत पे बितके मुझे
फुलो मे सजाके मुझे
आँखो मे बसाके मुझे
होतो मे रचाके ले जाना
ओरी निंदिया तू मत सोना
तू मत सोना तू मत सोना
मत सोना तू मत सोना
माथे बिंदी सजाई सजाई
थोड़ी मिस्सी लगायी लगायी
माथे बिंदी सजाई थोड़ी
मिस्सी लगायी थोड़ी थोड़ी
कजरे में डूबी थोड़ी
गजरे में महकी
लायी होटों में भरके सारे
बोसोन का प्यारा खज़ाना रे निंदिया
तू मत सोना तू मत सोना
मत सोना तू मत सोना
बंद गलिया हुई है सब
सहेलिया हुई है
बंद पलकों के घर मे
रंग रलिया हुई है
बंद गलिया हुई है सब
सहेलिया हुई है
बंद पलकों के घर मे
रंग रलिया हुई है
बंद ऐसे मे कर दे दोनो
आँखों का हसना हसाना रे निंदिया
तू मत सोना
जग को सुलाना सारे
जग को सुलाना
निंदिया ओरी निंदिया
तू मत सोना तू मत सोना
तू मत सोना तू मत सोना