मेरा नन्हा कन्हैया घर आया रे
मेरा नन्हा कन्हैया घर आया रे
मेरा जिया सहज हर्षाया रे
मेरा जिया
मेरा जिया सहज हर्षाया रे
मेरा नन्हा कन्हैया घर आया रे
मेरा नन्हा कन्हैया
आज गगन ने चंदा देखा
आज फूल ने हंसना सीखा आ
आज गगन ने चंदा देखा
आज फूल ने हंसना सीखा
दीप से दीप जले आशा के
घर आँगन मन भाया रे
मेरा नन्हा कन्हैया घर आया रे
मेरा नन्हा कन्हैया
मुस्काता जब श्याम सलोना
हँसता घर का कोना कोना
पुलकित तन है मुकलित मन है
आँचल मेरा लहराए रे
मेरा नन्हा कन्हैया घर आया रे
मेरा नन्हा कन्हैया
घुटनों के बल चले छबीला
आँचल पकडे कभी हठीला
घुटनों के बल चले छबीला
आँचल पकडे कभी हठीला
लाल लाल ले तुझको पाकर
मैंने सब कुछ पाया रे
मेरा नन्हा कन्हैय्या घर आया रे
मेरा नन्हा कन्हैय्या
तू वसंत तू शारद सुहावन
तू फगुन है तू ही सावन
हरी के वरदानों की तुझपर
रहे ख़ुशी कल छाया
मेरा नन्हा कन्हैय्या घर आया रे
मेरा नन्हा कन्हैय्या