मैं परदेसिनी, मैं परदेसिनी नारी अकेली
मैं परदेसिनी नारी अकेली
बिन रघुनाथ और नहीं कोई
बिन रघुनाथ और नहीं कोई
मात पिता ना सहेली
मैं परदेसिनी, मैं परदेसिनी
रावण भेष धरियों तपसी को
रावण भेष धरियों तपसी को
काहें भिच्छा दिनी
अति अज्ञान मोढ़ मति मेरी
अति अज्ञान मोढ़ मति मेरी
राम रेत तज दिनी
मैं परदेसिनी, मैं परदेसिनी
बिरहा तापतन अगन लगावत राम
बिरहा तापतन अगन लगावत राम
जैसे सुखत बेली
सुर दास प्रभु बेगी मिलाओ
सुर दास प्रभु बेगी मिलाओ
जीवन भयो पहेली
मैं परदेसिनी नारी अकेली
बिन रघुनाध और नहीं कोई
बिन रघुनाध और नहीं कोई
मात पिता ना सहेली
मैं परदेसिनी, मैं परदेसिनी, मैं परदेसिनी